Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शादी के बाद पहली बार मना रहे हैं लोहड़ी, तो गलती से भी न करें ये काम

lohri

lohri

लोहड़ी (Lohri) को उत्तर भारत के प्रमुख त्योहारों में गिना जाता है। पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में लोहड़ी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है। लोहड़ी का त्योहार मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाता है। हर साल ही लोग बड़ी धूमधाम से नाच गाकर इस त्योहार को मनाते हैं, लेकिन शादी के बाद पहली लोहड़ी मनाते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है।

साल 2025 में मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जएगी। ऐसे में इस साल लोहड़ी का त्योहार मकर संक्रांति से एक दिन पहले यानी 13 जनवरी को मानाया जाएगा। वहीं अगर आप भी शादी के बाद इस साल पहली लोहड़ी मनाने जा रहे हैं, तो इन कामों को भूलकर भी न करें।

काले कपड़े न पहने

हिंदू धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि किसी भी शुभ मौके पर काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। ऐसे में अगर इस साल आप शादी के बाद अपनी पहली लोहड़ी मनाने जा रहे हैं, तो काले कपड़ों को पहनने से परहेज करें। लोहड़ी पर रंग-बिरंगे कपड़े पहने।

सोलह श्रृंगार करना न भूले

लोहड़ी पर महिलाएं 16 श्रृंगार करें। पुरुष इस दिन नए वस्त्र पहने। नव विवाहित जोड़ों को रात के समय लोहड़ी की आग में तिल, गुड़, रेवड़ी और पॉपकॉर्न आदि डालना चाहिए। उसके बाद बड़े बुजुर्गों का आशिर्वाद अवश्य लेना चाहिए।

जूते-चप्पल पहनकर न करें परिक्रमा

लोहड़ी की पूजा और परिक्रमा जूते-चप्पल पहनकर नहीं करनी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो जोड़े जूते-चप्पल पहनकर लोहड़ी की अग्नि की परिक्रमा करते हैं, उनका जीवन दुख और कष्टों से घिर जाता है। इस वजह से लोहड़ी की परिक्रमा नंगे पांव की जानी चाहिए।

झूठा प्रसाद अग्नि में डालने से बचें

लोहड़ी की पूजा और परिक्रमा के दौरान अग्नि में तिल रेवड़ी और पॉपकॉर्न का प्रसाद डाला जाता है। प्रसाद डालते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि वो प्रसाद झूठा न हो।

मांसाहार न खाएं

लोहड़ी के त्योहर पर नवविवाहित जोड़ा अग्नि की पूजा और परिक्रमा करता है। ऐसे में इस दिन मांसाहार और शराब के सेवन से बचना चाहिए।

Exit mobile version