Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी आदित्यनाथ के शपथ लेते ही गोरखपुर में जश्न, दिन में हुईं दिवाली

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जैसे ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो गोरखपुर में आतिशबाजी शुरू हो गई। गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर गोरखपुर में लोगों का जोश उमड़ पड़ा। इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद कौशांबी में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ता डांस कर रहे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ लेते ही गोरखपुर में दिन में ही आतिशबाजी शुरू हो गई, पटाखे चलने लगे। गोरखनाथ मंदिर के बाहर लगे डीजे पर लोग योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर फूले नहीं समा रहे थे। उनके शहर के संरक्षक योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश की कमान संभाल ली है।

इसी बीच गोरखनाथ मंदिर पर योगी आदित्यनाथ समर्थक और बीजेपी के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर पहुंच गए और बुलडोजर पर ही थिरकने लगे। वहीं गोरखनाथ मंदिर के अंदर भजन-कीर्तन किया जा रहा है। लोगों के बीच मिठाई बांटी जा रही है। गोरखनाथ मंदिर में हजारों की संख्या में मौजूद लोग जश्न मना रहे हैं।

मैं योगी आदित्यनाथ शपथ लेता हूं….., यूपी में शुरू हुआ ‘योगीराज’

वहीं, कौशांबी में केशव प्रसाद मौर्य के घर पर भी जश्न मनाया जा रहा है। केशव मौर्य के डिप्टी सीएम पद की दूसरी बार शपथ लेने पर परिवार में जश्न का माहौल है। केशव प्रसाद मौर्य के घर पर परिवार के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। डीजे के धुन पर डांस करके लोगों ने जश्न मनाया।

काशी में मुस्लिमों ने मनाया जश्न

सीएम योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी के बाद काशी में मुसलमानों ने जश्न मनाया। वाराणसी के आजाद पार्क में जमकर आतिशबाजी की गई और मिठाईयां बांटी गई। इस दौरान मुस्लिम समर्थकों ने कहा कि नोएडा जा कर भी सीएम योगी ने जीत कर इतिहास रचा और मिथक तोड़ा, जब सीएम योगी वाराणसी आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे।

Exit mobile version