नई दिल्ली| दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सुशांत के काम की जमकर तारीफ हो रही है। फैन्स फिल्म को लेकर देखकर इमोशनल हो रहे हैं। वहीं, सेलेब्स को भी सुशांत की फिल्म दिल बेचारा बहुत पसंद आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दिए हैं।
‘नागिन 5’ का प्रोमो आया सामने, दिखा हिना खान का नागिन लुक
भूमि पेडनेकर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, इमोशन्स से भरपूर, आंसू बहने से नहीं रोक पाई। इस तरह का अजीब दर्द से भरा और खूबसूरत एक्सपीरियंस नहीं किया। फैंस के लिए क्या शानदार ट्रीट है।
अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर कर लिखा- उम्मीद पर दुनिया कायम है
जेनेलिया डीसूजा ने ट्विटर पर सुशांत की फोटो शेयर करते हुए लिखा, स्क्रीन पर सुशांत सिंह राजपूत। मैं कुछ कर नहीं सकती, लेकिन सीटी बजा सकती हूं। तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर ने भी सुशांत की ये फिल्म ये देखी। उन्होंने फिल्म का पहला सीन सोशल मीडिया पर शेयर किया। बिग बॉस फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने कहा, सुशांत सिंह राजपूत तुम शानदार थे। हम सभी तुम्हें याद करेंगे।
‘दिल बेचारा’ की कहानी किजी बासु नाम की लड़की की है जो टर्मिनल कैंसर से जूझ रही है। उसकी जिंदगी दवाइयों, ऑक्सीजन सिलेंडर और अस्पताल के इर्द-गिर्द घूम रही होती है। इस बोरिंग लाइफ में उस वक्त रोमांच का तड़का लगता है जब इम्मानुअल राजकुमार जूनियर यानी सुशांत सिंह राजपूत की।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है। इसमें सुशांत के अपोजिट संजना सांघी नजर आईं। इस फिल्म को देखने के लिए किसी को भी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है। नॉन सब्सक्राइबर्स भी इस फिल्म को फ्री में देख सकते हैं।