प्रयागराज| उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 11 अक्टूबर को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा 2020 के परीक्षा केंद्र के बदलाव जुड़ा अहम नोटिस जारी किया है।
आयोग की ओर से जारी किए गए ताजा नोटिस में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज, द्वारा 11 अक्टूबर 2020 (रविवार) को आयोजित की जा रही राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2020 एवं सहायक वन रक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 के संबंध में अभ्यर्थियों को सूचि किया जाता है कि आयोग द्वारा उक्त परीक्षा दिनांक 11 अक्टूबर 2020 (रविवार) को प्रदेश के 19 जनपदों में आयोजित होनी है। उक्त परीक्षा से संबंधित आजमगढ़ जनपद के एक परीक्षा केंद्र में संशोधन किया गया है।
वाराणसी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कांग्रेस व सपा महिला कार्यकर्ताओं ने किया घेराव
यह संसोधन इस प्रकार है-
परीक्षा केंद्र (पुराना)
1- उपकेंद्र संख्या-06/76 श्री नाथ बाबा इंटर कॉलेज किरतपुर, जुनैदगंज रोड, बाईपास बिलरियागंज रोड पर 01 किमी आमगढ़।
परीक्षा केद्र (नया)
1- उपकेंद्र संख्या-06/76 शिबली नेशनल इंटर कॉलेज ब्लॉक-बी, पांडेय बाजार, आजमगढ़।