Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केंद्र ने यूट्यूब को तीन चैनल हटाने के निर्देश दिए

youtube

youtube

केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बुधवार को YouTube को तीन चैनल ( आज तक लाइव, न्यूज हेडलाइंस और सरकारी अपडेट्स) को हटाने का निर्देश दिया है। तीनों चैनलों पर देश में भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप है।

इन चैनलों सुप्रीम कोर्ट, देश के प्रधान न्यायाधीश, सरकारी योजनाओं, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम), कृषि ऋण माफी आदि के बारे में झूठे और सनसनीखेज दावे करने के 40 से ज्यादा वीडियो हैं।

उर्फी जावेद ने ‘चीता’ आउटफिट में बिखेरी अदाएं, यूजर्स बोले- फिर से आ गई

उल्लेखनीय है कि पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की फैक्ट चेक यूनिट ने मंगलवार को देश में भ्रामक खबर फैलाने वाले तीन YouTube चैनल का पर्दाफाश किया है। इन चैनलों के लगभग 33 लाख सब्सक्राइबर हैं और उनके वीडियो हैं। इनमें न्यूज हेडलाइंस के 9.67 लाख सब्सक्राइबर, सरकारी अपडेट्स के 22.6 लाख सब्सक्राइबर और आज तक लाइव के 65.6 हजार सब्सक्राइबर हैं।

Exit mobile version