Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘निवार चक्रवात’ से निपटने में तमिलनाडु और पुड्डुचेरी को हर संभव देगा केंद्र

निवार चक्रवात nivaar cyclone

निवार चक्रवात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को निवार चक्रवात के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति के बारे में तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्रियों से बात की है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से उत्पन्न स्थिति पर श्री मोदी आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की है।

पीएम मोदी बोले – कोरोना वैक्सीन कब आएगी, हम इसे तय नहीं कर सकते?

इस बैठक के दौरान ही मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी तथा पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी के साथ निवार चक्रवात से उत्पन्न स्थिति पर भी बात की ।

उन्होंने दोनों राज्यों को केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। बाद में मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी और पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी से निवार चक्रवात से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर बात की।

पूंजीपतियों के हितों को सुरक्षित करने में जुटी है, ‘सूट बूट की सरकार’ : राहुल गांधी

केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मैं प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और कल्याण की प्रार्थना करता हूं। उल्लेखनीय है कि कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने भी निवार चक्रवात के मद्देनजर एक उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की थी। सभी एजेंसियों से सतर्क रहने। साथ ही वह सभी एहतियाती उपाय करने को कहा था जिससे जान माल का कम से कम नुकसान हो। मौसम विभाग के अनुसार निवार चक्रवात के कारण आंध्र प्रदेश , तमिलनाडु और पुड्डुचेरी सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं।

Exit mobile version