कोरोना महामारी की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने 30 अप्रैल तक महाराष्ट्र को 4 लाख 35 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन भेजने का निर्णय लिया है।
इसके लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार देर रात प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया है।
CM योगी ने मीडिया को लिखा पत्र, अफवाहों को रोकने की अपील की
महाराष्ट्र सरकार के निवेदन पर केंद्र 4 लाख 35 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन भेजने जा रही है। इसकी आपूर्ति 30 अप्रैल तक की जाएगी।
केंद्र के इस निर्णय से महाराष्ट्र सरकार राहत महसूस कर रही है। सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।