Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छोटी कक्षाओं में ऑनलाइन परीक्षा करवाएगा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

सीबीएसई CBSE

सीबीएसई

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर के स्कूलों में पढ़ाई बंद करनी पड़ी थी। लेकिन अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 9वीं कक्षाओं तक परीक्षा ऑनलाइन कराने पर विचार कर रहा है। इसी पर केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते छोटे बच्चों को स्कूल भेजना सही नहीं है। 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी करने में भी जल्दबाजी नहीं की जाएगी।
डाक विभाग के एक कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने अमर उजाला से बातचीत में बताया कि मंत्रालय सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है।

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ वनडे मैच में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट

बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी होने में लग सकता है थोड़ा समय

राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने कहा कि  बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी होने में थोड़ा समय लग सकता है। क्योंकि, कई राज्यों में कोरोना की स्थिति गंभीर है। जब तक सभी राज्यों में स्थिति सामान्य न हो जाए, तारीख तय करना मुश्किल है। कहा कि कोरोना संकट के बीच छोटी कक्षाओं की ऑफलाइन परीक्षा कराना मुश्किल है। इसलिए ऑनलाइन परीक्षा बेहतर विकल्प हो सकता है। हालांकि, यह भी साफ किया कि 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन विकल्प पर अभी विचार नहीं किया है। कहा कि मंत्रालय सभी राज्यों में कोरोना की स्थिति पर नजर रख रहा है।

Exit mobile version