Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी, सरकार ने बढ़ाया 3% DA

Dearness Allowances

Dearness Allowances

दशहरा और दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने पर मंजूरी दे दी है। इसका लाभ केंद्रीय कर्मचारियों के साथ ही पेंशनभोगियों को भी मिलेगा। अब कुल डीए बढ़कर 55 से 58 फीसदी हो गया है।

केंद्र सरकार के इस निर्णय से लगभग 1.15 करोड़ केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2025 से लागू होगी। जुलाई, अगस्त और सितंबर के बकाया (arrears) अक्टूबर की सैलरी के साथ, दिवाली से पहले दिए जाएंगे।

कितनी बढ़ेगी सैलरी?

इस समय केंद्रीय कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मिल रहा है। अब इसमें लगभग 3% की वृद्धि की मंजूरी दी गई है, जिससे DA (Dearness Allowance) बढ़कर 58% हो जाएगा। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी। इसका मतलब है कि अब कर्मचारियों को उनकी बेसिक सैलरी का 58% महंगाई भत्ते के तौर पर दिया जाएगा।

मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹60,000 है, तो फिलहाल उसे 55% DA (Dearness Allowance) के तहत ₹33,000 महंगाई भत्ते के रूप में मिलते हैं। 3% की इस बढ़ोतरी के बाद उसे महंगाई भत्ते के रूप में ₹34,800 मिलेंगे। यानि उसकी मासिक ग्रॉस सैलरी में ₹1,800 का इजाफा होगा।

Exit mobile version