Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेट्रोल-डीजल की कीमतों नियंत्रित करे केंद्र सरकार : मायावती

मायावती Mayawati

मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को केन्द्र सरकर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नियंत्रित करने की मांग की है । मायावती ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में नियंत्रण से अर्थ व्यवस्था को संभालने में मदद मिलेगी ।

योगी सरकार की बदजुबानी को माफ नहीं करेंगी यूपी की महिलायें : प्रियंका गांधी

सुश्री मायावती ने ट्वीट कर कहा कि देश में खासकर पेट्रोल और डीजल की कीमत जिस मनमाने ढंग से बढ़ाई जा रही हैं। वह अति चिंताजनक स्थिति पैदा कर रही है । कोरोना महारी से जूझ रही देश की जनता व यहां की बदहाल अर्थ व्यवस्था को थोड़ा संभालने के लिये तेल की कीमतों को कम या नियंत्रित किया जाये तो बेहतर ।

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी का असर घरेलू बाजार पर पड़ा है। दिसम्बर में पेट्रोल डीजल के दामों में तेजी का रूख बना रहा जबकि पिछले दो दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गयी। हालांकि शुक्रवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

Exit mobile version