Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश की जनता को नि:शुल्क कोविड टीका लगाए केंद्र सरकार: गौरव बल्लभ

नि:शुल्क कोविड टीका free covid vaccine

नि:शुल्क कोविड टीका

नई दिल्ली। केंद्र सरकार को देश के सभी नागरिकों की जान की परवाह करते हुए उन्हें कोविड का नि:शुल्क टीका लगाने की व्यवस्था करनी चाहिए। यह मांग कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने संवाददाता सम्मेलन में कही है। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि वैज्ञानिक आधार पर परखे गए कोरोना से बचाव का जो सर्वश्रेष्ठ टीका है वह देश के हर नागरिक को नि:शुल्क लगाया जाना चाहिए।

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के टीका नहीं लगाने संबंधी बयान पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में सपा से ही पूछा जाना चाहिए, लेकिन कांग्रेस चाहती है कि सभी को इस महामारी से बचाव का मुफ्त में सबसे बेहतर टीका सरकार की तरफ से लगया जाना चाहिए।

भारतीय टीम का अभ्यास सत्र बारिश के कारण रद्द

प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने कई टीकाकरण अभियान चलाए हैं। बड़ी-बड़ी बीमारियों को मात दी है। पार्टी के पास इसका अच्छा खासा अनुभव है और सरकार चाहिए तो वह लोगों की सुरक्षा के लिए इस संबंध में उससे सलाह मशविरा कर सकती है। उन्होंने कहा कि इजराइल में 11 फीसदी आबादी को कोविड का टीका लग चुका है लेकिन हमारे यहां इसकी अभी ठीक तरह से शुरुआत भी नहीं हुई।

Exit mobile version