लखनऊ। केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर, आयुक्तालय लखनऊ द्वारा सोमवार को मेसर्स शिमला गोमती पान प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ पर बड़ी कार्रवाई की गई। प्रधान आयुक्त संजय राठी के दिशा-निर्देश पर उपरोक्त फर्म के नादरगंज व निवासखेरा मोतीनगर स्थित प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। संयुक्त आयुक्त (निवारक) अनिल प्रसाद के द्वारा निर्गत सर्च वारंट के तहत भीम रत्न रावत, संयुक्त आयुक्त के नेतृत्व में अधीक्षक एसके एस चौहान, सुनील टंडन व पीएम अरोड़ा ने निरीक्षक संजीव कुमार, सुनील कुमार यादव, वरून सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह, अनुराग यादव व अजित कुमार वर्मा की टीम ने नादरगंज व निवासखेड़ा, ऐशबाग लखनऊ स्थित प्रतिष्ठान पर छापे के दौरान कच्चे माल, तैयार माल और दस्तावेजों में दर्ज माल में भारी मात्रा में अनियमितता पायी गई।
यूपी में 21 दिन चलेगा किसान कल्याण मिशन
प्रथम द्रष्टया, अधिकारियों ने 50 लाख का करापवंचन पकड़ा जिसको कि प्रतिष्ठान के निदेशक मेघराज सिंह व प्रबंधक आरएम त्रिपाठी ने स्वीकार करते हुए जमा करा दिया। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में पाए गए बिना दस्तावेजों का माल अधिकारियों द्वारा सीज कर दिया गया। छापे के दौरान जब्त दस्तावेजो की अग्रिम जांच के आधार पर भारी कर अपवंचन का अनुमान है। प्रधान आयुक्त ने आगे भी कर अपवंचकों के विरुद्ध इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिये है।