Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केन्द्रीय कारागार नैनी के सजायाफ्ता कैदी की हुई मौत

Dead Body

Dead body

केन्द्रीय कारागार नैनी से निरूद्ध हत्या मामले में सजायाफ्ता कैदी की मंगलवार को उपचार के दौरान स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में मौत हो गई। बन्दी रक्षकों की सूचना पर उसके परिवार के लोग मंगलवार शाम को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और विधिक कार्रवाई के बाद शव अन्तिम संस्कार के लिए ले गए।

सुलतानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र में स्थित पिपरी गांव निवासी शब्बीर (82) को वर्ष 1978 में निसार हत्याकाण्ड के मामले में शब्बीर समेत 19 लोगों गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था दिया।

अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर कराएं टीकाकरण : डॉ संजीव यादव, CMO

इसमें कुछ लोग बरी हो गए और अदालत ने 11 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाया था। जिसमें शब्बीर, सरीफ, अफजल, अतहर, वसीउल्ला, तकसीर, अस्फाक उल्ला, अब्दुल गफ्फार, सौकत, सहदत उल्ला शामिल थे।

केन्द्रीय कारागार नैनी में तबियत खराब होने पर बन्दी रक्षकों ने शब्बीर को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में चार अप्रैल को भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार सुबह मौत हो गई। इसकी सूचना जेल प्रशासन ने मृत कैदी के परिजनों को दी। सूचना पर मंगलवार दोपहर बाद परिवार के लोग पहुंचे। नैनी कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा करके विधिक कार्रवाई की।

 

Exit mobile version