नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में केंद़्रीय विश्वविद्यालय बनाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि केंद्र ने लद्दाख में 750 करोड़ रुपए की लागत से एक केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इससे लद्दाख में क्षेत्रीय असमानता समाप्त करने में मदद मिलेगी और क्षेत्र में शिक्षा का स्तर सुधरेगा।
Union Cabinet approves establishment of a Central University in the union territory of Ladakh: Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/xVa7Bpb6b3
— ANI (@ANI) July 22, 2021
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय का पहला चरण चार वर्षों में पूरा किया जाएगा। लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण की राह आसान करने के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी एक्ट 2009 में संशोधन के लिए बिल भी पेश किया जाएगा।
सरकार किसानों के साथ बात करने को तैयार, हरसिमरत बोलीं- पहले ही कह चुके हो कानून खत्म नहीं होगा….
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित होने से उच्च शिक्षा में क्षेत्रीय असंतुलन दूर करने में मदद मिलेगी और केंद्र शासित प्रदेश का सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा। लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित होने से छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अधिक अवसर मिल सकेगा।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने की घोषणा की थी।