Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केंद्र ने लद्दाख में बनाए जाएंगे 5 नए जिले, अमित शाह ने किया ऐलान

Ladahk

Amit Shah

श्रीनगर। केंद्र सरकार ने लद्दाख (Ladakh) में पांच नए जिले बनाने का की घोषणा की है। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने (Amit Shah) कहा कि नए जिले बनने से लद्दाख (Ladakh) के लोगों को फायदा होगा। शाह ने कहा कि मोदी सरकार लद्दाख के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

शाह (Amit Shah) ने ट्वीट कर कहा, गृह मंत्रालय ने लद्दाख (Ladakh) में पांच नए जिले बनाने का निर्णय लिया है। पीएम मोदी के विकसित और समृद्ध लद्दाख बनाने के दृष्टिकोण के तहत यह फैसला लिया गया है। नए जिलों में जास्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग शामिल हैं।

J&K Elections: भाजपा ने जारी की पहली लिस्ट, इतने मुसलमानों को भी दिया टिकट

साल 2019 में लद्दाख (Ladakh) को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया गया था और इसे एक नया केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था। उस समय केंद्रशासित प्रदेश में सिर्फ दो जिले ही थे- लेह और कारगिल। वहीं, लद्दाख में पांच और नए जिले (जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग) बनाए गए हैं।

Exit mobile version