Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वाई-फाई राउटर्स को लेकर Cert-In ने जारी किया वायरस अलर्ट

old-aged routers

old-aged routers

नई दिल्ली। अगर आप इंटरनेट से कनेक्ट रहने के लिए अपने घर में पुराने वाई-फाई राउटर का इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क हो जाइये। अब समय आ गया है कि आप इसके फर्मवेयर को अपडेट करें या फिर नए राउटर को खरीदें। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Mozi नाम के एक नए मैलवेयर को लेकर अडवाइजरी जारी की है। यह मैलवेयर IoT डिवाइसेज को दुनियाभर में प्रभावित कर रहा है। Netgear, Huawei, D-Link और दूसरे ब्रैंड के राउटर्स के लिए यह ‘वायरस अलर्ट’ जारी किया गया है।

Mozi मैलवेयर खासतौर पर घरो में राउटर्स और डीवीआर को अपना निशाना बना रहा है। CERT-In ने अपनी अडवाइजरी में कहा, ‘इस मैलवेयर में Gafgyt, Mirai और IoT Reaper कासोर्स कोड मौजूद है, ये मैलवेयर फैमिली है जो IoT डिवाइसेज को टारगेट कर रहे हैं।’

इस वायरस से प्रभावित डिवाइसेज में Eir D1000 Router, Vacron NVR devices, devices using the Realtek SDK, Netgear R7000 and R6400, DGN1000 Netgear routers, MVPower DVR, Huawei Router HG532, D-Link devices, GPON और दूसरे राउटर्स शामिल हैं।

CERT-In ने यूजर्स को पैचेज के साथ अपनी डिवाइसेज अपडेट करने की सलाह दी है। इसके अलावा राउटर निर्माताओं को भी रिलीज के समय अपडेट करने को कहा है। अगर डिवाइसेज इन्फेक्ट होती हैं तो डिवाइस फर्मवेयर को रीसेट करने या ट्रस्टेड बैकअप से इसे रीस्टोर करने का सुझाव दिया गया है। सरकारी एजेंसी ने सुझाव दिया है कि डिवाइस से UDP ट्रैफिक को मॉनिटर या ब्लॉक कर Bit Torrent DHT बूटस्ट्रैप नोड्स पर ले जाएं। डेस्टिनेशन पोर्ट्स 22, 23, 2323, 80, 81, 5555, 7574, 8080, 8443, 37215, 49152 और 52869 के साथ आउटगोइंग टीसीपी ट्रैफिक को ब्लॉक करें, अगर यह इस्तेमाल नहीं हो रहा हो।

Exit mobile version