छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस (CGPSC ) परीक्षा को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुई है. छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से CG PCS Exam 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस साल इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 189 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. CGPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, छत्तीसगढ़ पीसीएस परीक्षा 2022 का आयोजन फरवरी महीने में होगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- psc.cg.gov.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC ) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टेट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 12 फरवरी 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 दिसंबर 2022 को शुरू हुई थी. उम्मीदवार आज यानी 20 दिसंबर 2022 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं एप्लीकेशन फॉर्म में 22 दिसंबर 2022 तक का समय दिया गया है.
CG PCS Exam शेड्यूल ऐसे चेक करें
छत्तीसगढ़ पीसीएस एग्जाम शेड्यूल के अनुसार स्टेट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी को दो शिफ्ट में होगा. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. इसमें जनरल स्टडी से सवाल पूछे जाएंगे. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इसमें एप्टीट्यूड टेस्ट होगा. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.
CGPSC PCS सेलेक्शन प्रोसेस
सीजीपीएससी पीसीएस परीक्षा के माध्यम से छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों में नौकरी करने का मौका मिलता है. इस वैकेंसी में योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन तीन चरणों की परीक्षा से होगा. इसमें सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होगी. यह परीक्षा 2 घंटे की होगी. परीक्षा MCQs मोड में होगी. इसमें दो पेपर होंगे. हर एक पेपर 200 अंकों का होगा. इसमें गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे.
UPSSSC ने शुरू की जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, PET स्कोरबोर्ड जरूरी
प्रीलिम्स में सेलेक्ट होने वालों को मेन्स परीक्षा में शामिल होना होगा. एक राउंड को क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स ही अगले राउंड में शामिल होंगे. मेन्स के बाद इंटरव्यू राउंड का आयोजन होगा. तीनों चरण सफलतापूर्वक पास करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही अंतिम माना जाएगा. वेबसाइट पर परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.