Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मधुकान प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की फर्म पर CGST का छापा, 9.72 करोड़ रुपए की कर चोरी का आरोप

gst-tax-evasion

gst-tax-evasion

केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर (सीजीएसट) विभाग ने हैदराबाद की फर्म मधुकान प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की बलरामपुर स्थित इकाई में छापेमारी कर करीब दस करोड़ रूपये की करापवंचन की कार्यवाही की।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि प्रधान आयुक्त, केन्द्रीय जीएसटी के दिशा निर्देश पर उपरोक्त फर्म की बलरामपुर स्थित इकाई पर केन्द्रीय निवारक शाखा के अधिकारियों ने छापेमारी की और लगभग 9.72 करोड़ रुपये का करापवंचन पकड़ा।

पीएम मोदी और सीतारमण असम में करेंगे विकास परियोजनाओं की शुरुआत

उन्होने बताया कि प्रतिष्ठान के निदेशक ने स्वीकार करते हुए 4.73 करोड़ रूपये मौके पर जमा करा दिये। कार्यवाही के दौरान अधिकारियों द्वारा जीएसटी से सम्बंधित दस्तावेजो को कब्जे में लिया गया जिनकी अग्रिम जांच के आधार पर भारी कर अपवंचन का अनुमान है।

प्रधान आयुक्त ने आगे भी कर अपवंचको के विरुद्ध इसी तरह की कड़ी कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिये है।

Exit mobile version