भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युजवेंद्र चहल को अगले महीने श्रीलंका के दौरे के लिए रवाना होना है। चहल को इस दौरे पर जाने वाली लिमिटेड ओवर्स की टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। परंतु इससे पहले चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा ने एक बड़ी खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया है।दरअसल, युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और चहल ने जो गुड न्यूज फैंस के साथ साझा की है वो उनके माता-पिता से जुड़ी हुई है।
‘गुम है किसी के प्यार में’ सई की बेरुखी ने तोड़ा विराट का दिल
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ बैठे हुए नजर आ रहे है। गेंदबाज ने पोस्ट साझा करते हुए बताया है कि उनके माता-पिता अब बिलकुल स्वस्थ है। बता दें कि कुछ वक्त पहले युजवेंद्र के मम्मी-पापा कोविड-19 का शिकार हो गए है लेकिन अब कोरोना वायरस की इस जंग को जीत चुकें है। साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए चहल ने सभी को बताया की उनके माता-पिता की कोरोना रिपोर्ट अब निगेटिव आ गई है। इसके साथ ही चहल ने लिखा-आप सभी का प्रार्थना करने और समर्थन के लिए शुक्रिया, जिस तरह की मदद हमें दोस्तों, परिवार और आपशोभी के संदेशों से मिली, उसके हम शुक्रगुजार हैं।