लखनऊ। ठाकुरगंज इलाके में क्राइम ब्रांच का दरोगा बताकर टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम न दे सके बदमाशों ने वृद्घ की गर्दन पर चाकू लगाकर सोने की दो अंगूठी और चेन छीन ली। मोटरसाइकिल सवार बदमाश वारदात को अंजाम देकर दिन-दहाड़े भाग निकले। पीडि़त वृद्घ ने ठाकुरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी ठाकुरगंज ने बताया कि बालागंज जरनैलगंज निवासी 70 वर्षीय वीरेन्द्र कुमार सिंह दुबग्गा में जीएस टाटा मोटर्स में कर्मी हैं। पीडि़त के अनुसार बुधवार शाम करीब 4 बजे वह स्कूटी से बुद्घेश्वर सर्विलस लेन से जा रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक उनके पास पहुंच गए। बाइक सवार युवक खुद को क्राइम ब्रांच का दरोगा बता रहे थे।
दारोगा ने किया महिला से दुष्कर्म का प्रयास, एसपी ने कराया मुक़दमा दर्ज
बाइक सवारों ने वृद्घ से कहा कि शहर में लूट की वारदातें सरेआम हो रही हैं और तुम सोने के जेवर पहने घूम रहे हो। वृद्घ टप्पेबाजों की मंशा को भांप गया था और वह सख्त लहजे में बात करने लगा। इसी दौरान बाइक सवार एक और युवक मौके पर पहुंच गया। बाइक सवार युवकों ने वृद्घ की सोने की चेन उतरवा ली और कागज में लपेट कर दे दी। जिसके बाद बदमाश उनसे सोने की अंगूठी उतारने के लिए कहने लगे। वृद्घ ने अंगूठी उतारने से इन्कार कर दिया और कहा कि अपने बड़े साहब के पास ले चलने के लिए कहा।
इस एक बदमाश ने चाकू निकालकर वृद्घ की गर्दन पर लगा दिया। बदमाशों ने चाकू की नोक पर वृद्घ से सोने की चेन और दोनों अंगूठियां छीन ली और भाग निकले। पीडि़त ने ठाकुरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।