Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सड़क पर टहल रही महिला से चेन झपटी, मुठभेड़ में गिरफ्तार

snatching

snatching

रेलवे मार्ग पर सोमवार की देर शाम घूम रही एक बुजुर्ग महिला से एक बदमाश सोने की चेन लूट कर फरार हो गया। चौबीस घंटे के भीतर मंगलवार की शाम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी एसएन वैभव पांडे ने बताया कि सोमवार देर शाम प्रेमपुरा निवासी मोहित गर्ग की माता सरिता गर्ग पैदल घूमने के लिए निकली थीं। वह घूमते-घूमते फ्री गंज मार्ग स्थित साधु अस्पताल तक पहुंच गईं। इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली और तहसील चौराहे की तरफ भाग गए। घटनास्थल कोतवाली से केवल सौ मीटर की दूरी पर है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने मंगलवार सुबह कोतवाल सोमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम और एसओजी टीम का गठन किया। शाम होते-होते पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। उसका दूसरा साथी निकल भागने में सफल रहा।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए बदमाश ने पूछताछ के दौरान पुलिस को अपना नाम मोहल्ला गद्दापाड़ा निवासी शराफत बताया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लूटी गई चेन, नगदी और एक बाइक बरामद की है।

उन्होंने बताया शराफत शातिर किस्म का झपटमार और लुटेरा है। वह जनपद गाजियाबाद तथा हापुड़ में लगभग एक दर्जन से अधिक लूट और झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वह चोरी और लूट में हाथ लगे आभूषण हापुड़ और गाजियाबाद में सुनारों को बेचता था। पुलिस इन सुनारों का पता लगा रही है। इस घटना के बाद चोरी का माल खरीदने वाले सुनारों में खलबली मची हुई है।

Exit mobile version