सोमवार सुबह दिल्ली के चाणक्यपुरी से चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई। हैरानी की बात है कि चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) की ये वारदात संसद भवन से कुछ ही दूरी पर एक महिला सांसद आर सुधा के साथ हुई। दरअसल, तमिलनाडु के मयीलाडूतुरै की कांग्रेस सांसद एम सुधा एक साल से तमिलनाडु भवन में रहती हैं। आज सुबह 6 बजे वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं थी। इसी दौरान सड़क पर बाइक सवार बदमाश ने उनकी सोने का चेन गले से खींची (Chain Snatching) और फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 10 से ज्यादा टीमें बनाईं हैं। छानबीन के लिए सीसीटीवी कैमरे के अलावा डंप डेटा खंगाला जा रहा है। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात की जा रही है और घटना के समय इलाके में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जांच हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु भवन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
घटना के बाद कांग्रेस की लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी, सुधा को लोकसभा स्पीकर के पास लेकर गईं और मामले की शिकायत की। साथ ही आर। सुधा ने खुद चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) और चोट के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा, ‘इस हमले से मेरी गर्दन पर चोट लगी है, मेरी सोने की चेन छिन (Chain Snatching) गई है और मैं इस समय सदमें में हूं।’ साथ ही उन्होंने सवाल उठाया है कि ‘अगर राष्ट्रीय राजधानी के उच्च सुरक्षा वाले इलाके में एक महिला नहीं चल सकती, तो हम और कहां सुरक्षित महसूस कर सकते हैं?’
गौरतलब है कि अभी पार्लियामेंट सेशन चल रहा है और ऐसे समय में इस इलाके में सुरक्षा बेहद कड़ी होती है। इसके बावजूद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है।