Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चेयरमैन एहसान मनी : अगला चेयरमैन बिग-3 से नहीं होना चाहिए, तो बेहतर

pakistan cricket board

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

नई दिल्ली| भारत के शशांक मनोहर के इस्तीफा देने के बाद आईसीसी चेयरमैन पद पिछले काफी समय से खाली पड़ा है। बोर्ड अब भी मनोहर का विकल्प ढूंढ़ने की प्रक्रिया के बारे में सोच रहा है। इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसान मनी ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि आईसीसी का अगला चेयरमैन बिग-3 यानी भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में से नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बोर्ड के लिए यह अच्छा होगा कि किसी अन्य बोर्ड से उसका चेयरमैन निकले।

ड्रग्स केस : शौविक चक्रवर्ती व सैम्युअल मिरांडा नौ सितंबर तक एनसीबी रिमांड पर

एहसान मनी इस रेस से अपने आप को बाहर कर चुके हैं। वह 2003 से 2006 तक आईसीसी चेयरमैन रह चुके हैं। ईसीबी के मौजूदा चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स का कार्यकाल 31 अगस्त को खत्म हो गया। उन्हें आईसीसी के अगले चेयरमैन के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसमें काफी समय लग रहा है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत ने 2014 में अपनी जगह को बचाए रखने की जो राजनीति शुरू की थी, उसमें अब वो संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि अब वह उन्हें भा नहीं रही है।

इंग्लैंड के खिलाफ टीम के हारने के बावजूद डेविड वॉर्नर ने हासिल किया खास मुकाम

बता दें कि शशांक मनोहर ने नवंबर 2015 में आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था। आईसीसी के नियमों के अनुसार मनोहर दो और साल के लिए अपने पद पर रह सकते थे क्योंकि अधिकतम तीन कार्यकाल की स्वीकृति है। पेशे से वकील 62 साल के मनोहर इससे पहले 2008 से 2011 तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष भी रहे।

Exit mobile version