Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से आरंभ, घोड़े पर सवार होकर आएगी माता

Chaitra Navratri

Chaitra Navratri

चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) का पर्व 9 से 17 अप्रैल तक मनाया जाएगा। इस बार मंगलकारी रेवती-अश्विनी नक्षत्र के साथ सर्वार्थ और अमृत सिद्धि योग में माता का आगमन होगा। इस दौरान कई मंगलकारी संयोग बनेंगे। ज्योतिर्विदों के अनुसार वर्ष में चार नवरात्र होती है। इनमें दो प्रकट और दो गुप्त नवरात्र हैं।

ज्योतिर्विद् पं. विनायक तिवारी के अनुसार चैत्र की शुक्ल प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल को रात 11.50 से 9 अप्रैल रात 8.30 बजे तक रहेगी। इस अवसर पर बन रहे सर्वार्थ और अमृत सिद्ध योग को उपासना का अक्षय फल देने वाला बताया गया है। घट स्थापना सुबह 6.02 से लेकर 10.16 बजे तक और सुबह 11.57 से दोपहर 12.48 बजे तक करना विशेष लाभदायक है।

इस वर्ष माता की सवारी घोड़ा है। वाहन के चयन का आधार किस दिन नवरात्र (Chaitra Navratri) शुरू हो रही है, इस पर किया जाता है। इस बार नवरात्र मंगलवार से शुरू हो रही है।

किस दिन किसका पूजन

– 9 अप्रैल प्रतिपदा के दिन घट स्थापना कर शैलपुत्री का पूजन।
– 10 अप्रैल को सिंधारा दूज पर ब्रह्मचारिणी पूजा।
– 11 अप्रैल को सौभाग्य तीज पर चंद्रघंटा पूजन।
– 12 अप्रैल को विनायक चतुर्थी के दिन कुष्मांडा पूजा।
– 13 अप्रैल को स्कंद षष्ठी पर स्कंद माता की पूजा।
– 14 अप्रैल को यमुना छठ के दिन कात्यायनी पूजा।
– 15 अप्रैल को सप्तमी पर कालरात्रि पूजा।
– 16 अप्रैल को दुर्गा अष्टमी पर महागौरी और संधि पूजा।
– 17 अप्रैल को राम नवमी पर नवरात्रि का पारण।

Exit mobile version