Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चायवाले ने बेटी के लिए खरीदा मोबाइल, DJ के साथ बग्गी में बिठाकर किया स्वागत

एक चाय वाले ने 5 साल की बेटी के लिए मोबाइल खरीदा तो उसका धूमधाम से स्वागत किया। डीजे मंगाया, बग्गी पर बच्ची को बिठाया। और तो और, जबरदस्त नाच-गाना भी हुआ।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मजे की बात यह है कि मोबाइल 12 हजार 500 रुपये का है और वह भी फाइनेंस पर खरीदा है। बग्गी और डीजे पर 22 हजार रुपये खर्च कर दिए।

शहर के नीलगर चौराहे पर मुरारी कुशवाह साइकिल पर चाय बेचते हैं। मुरारी ने कहा कि बच्ची दो साल से मोबाइल दिलाने की बात कह रही थी। मैंने उससे वादा किया था कि उसके लिए मोबाइल खरीदूंगा तो उसका स्वागत बारात जैसा करूंगा।

मैंने बच्ची के लिए 12 हजार 500 रुपये का मोबाइल फाइनेंस पर खरीदा है। वादा पूरा करने के लिए मैंने ढोल-ताशे बुलवाए। बग्गी बुलाई। आतिशबाजी की। उस मोबाइल को दुकान से घर तक इतनी धूमधाम से लेकर गया कि जैसे कोई बारात निकल रही हो।

BB 15: इन घरवालों के रिश्ते में आईं दरार, टिकट टू फिनाले टास्क में मचा बवाल

मुरारी का कहना है कि उसने यह सब अपने बच्चों की खुशी के लिए किया है। बकौल मुरारी मोबाइल उनके बच्चों की खुशी था, इसलिए खुशी को धूमधाम से घर लाया है। इससे पहले मुरारी एक मंदिर के लिए एक हजार रुपये का पंखा व 2100 रुपये का घंटा खरीद कर लाया था। इन दोनों को भी वह भांगड़े व बग्गी पर लाया था। इस पर 10 हजार रुपये का खर्च हुआ था।

मुरारी पहले चाय का ठेला लगाते थे। अब ठेला भी नहीं है। साइकिल पर चाय बेचते हैं। मुरारी ने कहा कि भगवान दे रहा है और वह कर रहे हैं।

Exit mobile version