Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिर पर स्वर्ण पादुकाएं, 8 हजार किमी की दूरी…, हैदराबाद से अयोध्या की पदयात्रा पर निकला राम भक्त

Challa Srinivas Shastri

Challa Srinivas Shastri

22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए दूर दूर से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। चल्ला श्रीनिवास शास्त्री (Challa Srinivas Shastri) भी हैदराबाद से अपने सिर पर भगवान राम की चरण पादुका लेकर पैदल ही अयोध्या पहुंच रहे हैं।

चल्ला श्रीनिवास (Challa Srinivas Shastri) अयोध्या रामेश्वरम मार्ग से यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान चल्ला श्रीनिवास पैदल यात्रा के दौरान बीच में पड़ने वाले उन सभी शिवलिंगो को जो भगवान राम ने स्थापित किए थे दर्शन करते हुए आएंगे। चल्ला श्रीनिवास आठ हजार किलोमीटर पैदल चलकर रामलला के दरबार पहुंचेंगे।

रामोत्सव 2024: दौलतपुर की ‘दौलत’ बनेगी अयोध्या को नई पहचान दिलाने का माध्यम

चल्ला श्रीनिवास (Challa Srinivas Shastri) जिस चरण पादुका को लेकर अयोध्या आ रहे हैं वह सोने की है और उसकी कीमत चौसठ लाख रुपए हैं। चल्ला श्रीनिवास ने हैदराबाद से 20 जुलाई को अपनी यात्रा प्रारंभ की थी।

इस दौरान वें पुरी, त्रयंबक, द्वारिका के दर्शन करते हुए 15 से 17 जनवरी तक अयोध्या पहुंचेंगे। चल्ला श्रीनिवास भगवान राम की चरण पादुकाएं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी को देंगे।

Exit mobile version