बरेली की सड़कों पर अब अगर आपने अपनी कार, बाइक या अन्य वाहन से कचरा (Garbage) फेंका तो आपका सीधा चालान कट जाएगा। यह चालान इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से कटेगा और इसकी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर तस्वीर के साथ भेजी जाएगी। नगर निगम ने यह कदम सिटीज 2.0 योजना के तहत उठाया है।
इसके लिए केंद्र सरकार से 86 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया जा चुका है। नगर निगम का कहना है कि यह व्यवस्था शहर को साफ-सुथरा बनाने और लोगों को सड़क पर गंदगी फैलाने से रोकने के लिए की जा रही है। अभी तक चालान सड़क पर तैनात कर्मचारियों या पुलिस की मौजूदगी में ही होता था, लेकिन अब हाईटेक कैमरों की नजर हर गाड़ी पर रहेगी।
अगर किसी वाहन से कचरा (Garbage) सड़क पर फेंका गया तो कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो जाएगी। इसके बाद वाहन का नंबर ट्रेस करके सीधा चालान कटेगा। यह चालान वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
वाहन मालिक हो जाएं सावधान
नई व्यवस्था में चालान वाहन मालिक के नाम पर ही कटेगा। यानी अगर आपकी गाड़ी से किसी और ने कचरा (Garbage) फेंका तो भी चालान आपके ऊपर ही आएगा। ऐसे में जिन वाहन स्वामियों के पास ड्राइवर हैं या जो लोग अपनी गाड़ी किसी परिचित को देते हैं। उन्हें पहले ही बताना होगा कि सड़क पर कचरा न फेंका जाए। पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी के मुताबिक, शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम लगातार नई योजनाओं पर काम कर रहा है। आईसीसीसी से होने वाली कार्रवाई से लोगों की आदत बदलेगी और वह सड़क पर कचरा फेंकने से बचेंगे।
सिटीज 2.0 योजना के तहत नगर निगम ने बरेली शहर के सभी 80 वार्डों को स्वच्छ बनाने का जिम्मा उठाया है। इसके लिए तकनीक और मानव संसाधन दोनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक ओर जहां सड़कों पर सफाई कर्मचारी मेहनत करेंगे। वहीं दूसरी ओर आईसीसीसी से लगातार निगरानी रखी जाएगी। नगर आयुक्त संजीव कुमार के अनुसार, इस व्यवस्था से सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी की शिकायतों में कमी आएगी। लोग कचरा फेंकने से पहले दो बार सोचेंगे। क्योंकि चालान सीधे मोबाइल पर तस्वीर के साथ पहुंचेगा।
जल्द होगा लागू ये नियम
नगर निगम इस व्यवस्था का ड्राफ्ट तैयार कर चुका है और जल्द ही इसे अंतिम रूप देकर लागू कर दिया जाएगा। एक बार लागू होते ही कोई भी व्यक्ति चाहे कार चालक हो या बाइक सवार, सड़क पर कचरा फेंकने पर तुरंत कार्रवाई का सामना करेगा। नगर निगम का कहना है कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए केवल सफाई कर्मचारियों पर निर्भर रहना काफी नहीं है। जब तक नागरिक खुद जिम्मेदारी नहीं लेंगे, तब तक स्थायी बदलाव नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि नई तकनीक के जरिए अब लोगों की आदत सुधारने की कोशिश की जा रही है। वहीं बरेली नगर निगम ने साफ संदेश दिया है कि अब सड़क पर कचरा फेंकने की लापरवाही नहीं चलेगी। कार हो या बाइक, अगर वाहन से कचरा फेंका गया तो चालान वाहन मालिक पर ही कटेगा। आईसीसीसी और कैमरों के जरिए हर हरकत पर नजर रहेगी। 80 वार्डों को स्वच्छ बनाने के लिए यह कदम शहर को गंदगी से मुक्त करने में अहम साबित हो सकता है।