Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अचानक दो हिस्सों में बंट गई तेज रफ्तार चंबल एक्सप्रेस, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Chambal Express

Chambal Express

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा में शनिवार दोपहर झांसी बांदा प्रयागराज रेल रूट पर एक बड़ा हादसा टल गया। यहां चंबल एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेन (Chambal Express ) कप्लर टूटने की वजह से चलते चलते दो हिस्सों में बंट गयी। ट्रेन के दो हिस्सों में बंटा देख यात्रियों में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। इसके बाद सूचना पर तत्काल तकनीकी टीम मौके पर पहुचीं और कप्लर को बनाकर ट्रेन को वहां से रवाना किया। झांसी DRM के PRO मनोज कुमार ने बताया कि कप्लर बनने के बाद ट्रेन को सकुशल रवाना कर दिया गया। इस घटना में जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रेन नम्बर 12176 चंबल एक्सप्रेस (Chambal Express ) जो ग्वालियर से हावड़ा जा रही थी। अचानक 3 बजे के आसपास बांदा से कुछ किलोमीटर पहले खैरार रेलवे स्टेशन के पास बोगी नम्बर S6- S7 के बीच का कप्लर टूट गया। इसके बाद ट्रेन चलते-चलते 2 हिस्सों में बंट गयी। तब ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोका और रेलवे स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी

सूचना मिलने के बाद तत्काल वहां तकनीकी टीम ने मौके पर पहुँचकर कप्लर को जोड़ दिया। इस दौरान कई ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर रोक दिया गया। झांसी बांदा प्रयागराज रेल रूट पर करीब 1 घंटे रेल रूट बाधित रहा। यहां कप्लर बनने के बाद ट्रेन को किसी तरह ड्राइवर बांदा रेलवे स्टेशन तक लेकर पहुचा। इसके बाद स्टेशन पर पूरी तरह मरम्मत किए जाने के बाद चंबल एक्सप्रेस को हावड़ा के लिए रवाना किया गया गया।

IPL 2024 ऑक्शन की डेट की घोषणा, यहां होगी प्लेयरों की नीलामी

झांसी DRM के PRO मनोज कुमार ने बताया बताया कि आज दोपहर 12176 ट्रेन चंबल एक्सप्रेस जो हावड़ा जा रही थी, अचानक मटौंध खैरार स्टेशन के बीच उसका कप्लर टूट गया, जिससे S6- S7 के बीच ट्रेन 2 हिस्सो में बंट गयी, सूचना पर रेल प्रशासन के अधिकारी और तकनीकी इंजीनियर मौके पर पहुंचे। यहां से कप्लर को बनाकर ट्रेन रवाना किया। इस दौरान करीब पौने घण्टे ट्रेन खड़ी रही।

Exit mobile version