Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अटकलों पर लगा विराम, चंपई सोरेन इस दिन बीजेपी में होंगे शामिल

Champai Soren

Champai Soren

नई दिल्ली। झारखंड में विधानसभा चुनावों में कुछ ही महीनों का समय रह गया है, जिससे पहले प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल देखने को मिला है। पिछले कई दिनों से लग रही अटकलों के बाद यह बात स्पष्ट हो गयी है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार देर रात यह जानकारी दी है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के एक प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपई सोरेन जी (Champai Soren) ने कुछ समय पहले माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की। वह आधिकारिक तौर पर 30 अगस्त को रांची में बीजेपी में शामिल होंगे।”

इसके बाद कहा जा रहा है कि चंपई सोरेन (Champai Soren) 28 अगस्त को हेमंत सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने 29 अगस्त को कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

गौरतलब है कि भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तारी के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद सरकार बचाने के लिए जेजेएम ने चंपई सोरेन (Champai Soren) को झारखंड का नया सीएम बनाया था।

हालांकि, झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन फिर से विधायक दल का नेता चुने गए और चंपई सोरेन (Champai Soren)  ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। वहीं, हेमंत सोरेन के झारखंड का सीएम बनने के कुछ ही दिनों बाद चंपई बगावत कर दी।

Exit mobile version