Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चंपत राय बोले- राम जन्मभूमि की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिये जनसंपर्क करेंगे

भगवान श्री राम मंदिर RAM MANDIR

भगवान श्री राम मंदिर

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को कहा कि अयोध्या में मंदिर के निर्माण और जन्मभूमि के ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिये मकर संक्रांति से माघ पूर्णिमा तक पूरे देश में जनसंपर्क किया जायेगा।

राय ने एक बयान में कहा कि देश की कम से कम आधी आबादी को मंदिर की ऐतिहासिक जानकारी से अवगत कराने के लिये प्रत्येक हिस्से में घर घर जाकर संपर्क किया जाएगा।

राय ने कहा, जनसंपर्क का कार्य मकर संक्रांति से प्रारंभ करेंगे और माघ पूर्णिमा तक यह पूर्ण होगा।

आंदोलन और उपवास

उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण करोड़ों लोगों के स्वैच्छिक सहयोग से होगा। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हमने दस रुपये, एक सौ रुपये, एक हजार रुपये के कूपन एवं रसीदें छापी हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता योगदान के लिये लोगों को कूपन या रसीद देंगे।

उन्होंने कहा कि बहुत शीघ्र मंदिर के नींव का प्रारूप तैयार होकर निर्माण का कार्य शुरू होगा। संपूर्ण मंदिर पत्थरों से बनेगा और यह तीन मंजिला होगा। हर मंजिल  की ऊंचाई 20 फुट होगी। मंदिर की लंबाई 360 फुट तथा चौड़ाई 235 फुट होगी।

Exit mobile version