लखनऊ। मौसम विभाग ने गुरुवार को ताजा अनुमान जारी किया है। इसके मुताबिक प्रदेश में छिटपुट स्थानों को छोड़कर बारिश की संभावना कहीं भी नहीं है। बादलों की आवाजाही के बीच मौसम खुलता रहेगा।
जनरल मनोज मुकुंद नरवणे दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे, जमीनी हालात की लेंगे जानकारी
अभी तक के अनुमान के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम का ऐसा ही मिजाज रहने की संभावना है। यह जरूर है कि हवाओं के चलने से तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो पाएगी। उमस पर भी काबू रहेगा। हालांकि पश्चिमी यूपी में एनसीआर के इलाके में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को हुई जमकर बारिश
इस हफ्ते की शुरुआत के 2 दिनों में बारिश की खामोशी बुधवार को टूटी। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई है। अनुमान के मुताबिक ही बारिश का ज्यादा जोर पूर्वी यूपी में रहा। पूर्वी यूपी में मौसम विभाग ने अच्छी बारिश दर्ज की। सबसे ज्यादा बारिश कानपुर में 42.8 मिलीमीटर दर्ज की गई। रायबरेली में 25.6 जबकि सुल्तानपुर में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. 19.4 मिलीमीटर बारिश चुर्क में दर्ज की गई, जबकि प्रयागराज में 8.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वाराणसी में 6.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
सुकून की बात यह है कि बाढ़ ग्रस्त जिलों में बारिश नहीं दर्ज की गई। पूर्वी यूपी के और तराई के जिन जिलों में बाढ़ और जलभराव की समस्या बनी हुई है वहां पर बारिश न होने से राहत मिलने की संभावना बढ़ी है।