Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BPSC न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के लिए आवेदन का मौका

BPSC recruitment

बिहार लोक सेवा आयोग

नई दिल्ली| बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2020 ( BPSC Bihar Judicial Service Exam 2020 ) के लिए रजिस्ट्रेशन की विंडो फिर से खोल दी है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह 12 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती का नोटिफिकेशन 9 मार्च को जारी हुआ था।

आईपीयू ने दाखिले के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा 9 सितंबर से

शैक्षणिक योग्यता

बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में ग्रेजुएशन।

आयु सीमा

1 अगस्त, 2019 को उम्मीदवार की उम्र कम से कम 22 वर्ष हो। और 1 अगस्त, 2018 को उम्मीदवार की उम्र अधिकतम 35 वर्ष हो। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए (महिलाओं समेत) और अनारक्षित श्रेणी की महिलाओं के लिए आयु की अधिकतम सीमा 40 वर्ष रखी गई है।

चयन

सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्ष के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में पास उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त मार्क्स के आधार पर फाइनल मेरिट बनेगी।

हाई कोर्ट : छात्रों से न्यूनतम 70 फीसदी उपस्थिति की उम्मीद करना होगा अनुचित

आवेदन फीस

सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये, केवल बिहार राज्य के एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये, बिहार राज्य की स्थायी निवासी महिलाओं को 150 रुपये, दिव्यांग उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा। अन्य सभी उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा।

Exit mobile version