Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

झुलसाती गर्मी से मिलेगी जल्द मिलेगी राहत, यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार

Rain

Rain

लखनऊ। मौसमी बदलाव के चलते मौसम विभाग ने मंगलवार से लू से राहत मिलने के आसार जताए हैं। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक आगामी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार से प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश (Rain)  होने के आसार हैं।

यह स्थिति आगामी 27 मई तक बनी रह सकती है। इन सबके बीच प्रदेश में झांसी सोमवार को सबसे गर्म शहरों में शुमार रहा। यहां दिन का अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि आगरा में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ये दोनों इलाके लू की चपेट में रहे।

आज से बैंकों में 2000 के नोट बदलना शुरू, इन नियमों का करें पालन

दूसरी ओर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई इलाकों में पारे में गिरावट भी दर्ज की गई है। प्रयागराज, कानपुर एयरफोर्स समेत कई अन्य इलाकों में पारे में कमी आई।

कल बारिश (Rain) के आसार 

वहीं, लखनऊ में दिन के तापमान में गिरावट के चलते सोमवार को लोगों ने राहत महसूस की। दिन का पारा लगभग दो डिग्री गिरा और एक दिन पहले के मुकाबले 41.4 डिग्री दर्ज हुआ। रात के पारे में मामूली वृद्धि हुई और यह 25.3 के मुकाबले 26.9 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मंगलवार को बदली छाने से राहत मिलेगी। 24 को बारिश (Rain) के आसार बन रहे हैं।

Exit mobile version