‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC 16) लोगों के पसंदीदा शो में से एक है, जिसे बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। अभी तक इसके 15 सीजन आ चुके हैं और सभी को लोगों से खूब प्यार मिला। अब इस शो का 16वां सीजन चल रहा है, जो अगस्त में शुरू हुआ था और अभी तक इसके 32 एपिसोड आ चुके हैं।
इन एपिसोड में कई कंटेस्टेंट आए और उन्होंने अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए अलग-अलग तरह के सवालों का जवाब देते हुए देखा गया। बता दें कि अब इस शो को 16वें सीजन (KBC 16) का पहला करोड़पति मिल चुका है। कश्मीर के रहने वाले चंद्र प्रकाश ने 1 करोड़ के लिए पूछे गए सवाल का सही जवाब दिया, लेकिन वो 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए। चलिए जानते हैं कि क्या आप 7 करोड़ वाले सवाल का सही जवाब जानते हैं।
1 करोड़ के लिए पूछा गया ये सवाल
बिग बी का ये शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC 16) लगातार लोगों को एंटरटेन करते हुए नजर आ रहा है। हर कोई इसमें पूछे जाने वाले सवालों को लेकर इंटरेस्टेड रहता है। अब 22 साल के चंद्र प्रकाश ने 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उनसे इस 1 करोड़ रुपये के लिए क्या सवाल पूछा गया था, जिसका सही जवाब देकर उन्होंने बिग बी को भी इम्प्रेस कर दिया।
सवाल: किस देश का सबसे बड़ा शहर उसकी राजधानी नहीं, बल्कि बंदरगाह है, जिसका अरबी नाम शांति का निवास है।
ऑप्शन A: सोमालिया
B: ओमान
C: तंजानिया
D: ब्रुनेईसही
बता दें कि इसका सही जवाब प्शन C तंजानिया था और चंद्र प्रकाश ने भी यही जवाब दिए था। इसके बाद उनके सामने आया 7 करोड़ रुपये के लिए जैकपॉट क्वेश्चन। हालांकि, सवाल और ऑप्शन सुनने के बाद उन्हें उसको लेकर कोई आइडिया नहीं था और न ही कोई लाइफलाइन। ऐसे में उन्होंने शो को क्विट कर दिया और 1 करोड़ रुपये घर ले गए।
क्या आप जानते हैं इसका जवाब
बता दें कि 7 करोड़ रुपये के लिए, जो जैकपॉट क्वेश्चन उनसे पूछा गया था वो था कि 1587 में उत्तरी अमेरिका में अंग्रेज माता-पिता से पैदा हुआ पहला रिकॉर्डेड बच्चा कौन था?
इसके ऑप्शन थे
A: वर्जीनिया डेयर
B: वर्जीनिया हॉल
C: वर्जीनिया कॉफी
D: वर्जीनिया सिंक
क्या है इसका सही जवाब
इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन A वर्जीनिया डेयर है।