Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चंद्रमुखी चौटाला ने शेयर की बिकनी में बेहद बोल्ड फोटो, फैंस बोले- आग लगा दी

kavita kaushik

kavita kaushik

सब टीवी के शो एफआईआर की चंद्रमुखी चौटाला के नाम से फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक बेहद खास और बोल्ड फोटो शेयर किया है। इस फोटो में कविता रेड बिकिनी पहने हुए पोज दे रही हैं। कविता इन दिनों गोवा में अपना स्पेशल टाइम स्पेंड कर रही हैं। वह गोवा से अपनी कई फोटो और वीडियो शेयर कर यहां की खूबसूरती को बता रही हैं।

कविता कौशिक ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि हम अजीब हैं,तुम्हें हम लोगों को पसंद करने की जरूरत नहीं है, हमें हम पसंद हैं! ढेर सारा!। कविका के इस पोस्ट पर उनके फैन्स फायर इमोजी और हर्ट इमोजी बनाकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस फोटो में उनकी गोद में एक वाइट बिल्ली भी गॉगल गलाए हुए बैठी है।

सपना चौधरी के गाने ‘पायल चांदी की’ ने मचाई धूम, देसी लुक में कहर ढा रही है एक्ट्रेस

एक और फोटो शेयर करते हुए कविता ने लिखा है कि समुद्र के किनारे रहते हैं, मछली पकड़ते हैं, तैरते हैं, पढ़ते हैं, ध्यान करते हैं, योग करते हैं, नए दोस्त बनाते हैं, समुद्र पर काम की बैठकें करते हैं और गोवा का सबसे लजीज स्वादिष्ट खाना खाते हैं, बस पूरे दिन समुद्र में रहते हैं! कला रिसॉर्ट गोवा में आओ!

कविता कौशिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह आए दिन अपने सोशल अकाउंट से अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर अपने फैन्स का मनोरंजन करती रहती हैं।  हाल ही में कविता कौशिक बिग बॉस 14 में नजर आईं। इस शो में में वह एजाज खान पर दिए गए बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी थीं, हालांकि रूबीना दिलैक से लड़ाई के बाद वह अपनी मर्जी से ‘बिग बॉस’ का घर छोड़ कर चली गई थीं। कविता सब टीवी के शो FIR में हरियाणवी पुलिस ऑफिसर चंद्रमुखी चौटाला के नाम से घर-घर में जानी जाती हैं।

कविता ने एकता कपूर के शो ‘कुटुंब’ से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘कहानी घर-घर की’, ‘कुसुम’, ‘पिया का घर’, ‘तुम्हारी दिशा’ और CID में काम किया था। वह रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ और ‘झलक दिखला जा’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने 2017 में रोनित बिश्वास से शादी की थी।

Exit mobile version