Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SSC एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग के नहीं कटेंगे 1/3 अंक, नए नियम का नोटिस जारी

SSC JE

SSC JE

SSC भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदारों के लिए बड़ी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नियम में संशोधन किया है. पहले एक गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नेगेटिव मार्किंग के नए नियम का नोटिस जारी किया है.

SSC ने फिलहाल स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2023 की नेगेटिव मार्किंग स्किम में संशोधन किया है. नए नियम के अनुसार, परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ भर्ती 2023 के लिए आवेदन किया था और भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं.

SSC द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, “कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी.” पिछला नियम यह था कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के लिए आवंटित अंकों के एक तिहाई के बराबर नकारात्मक अंकन होगा.

बम की धमकी मिलने के बाद खाली कराया गया चिड़ियाघर

दरअसल, परीक्षा में तीन विषय होते हैं. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस विषय में 50 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक विषय में अधिकतम अंक 50 होते हैं. अंग्रेजी भाषा और 100 अंकों के 100 प्रश्न हैं. अगर प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है, तो पिछले नियमों के अनुसार, 0.33 अंक काटे जाने थे, जो अब 0.25 है.

बता दें कि SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा 2023 ग्रुप सी की कुल 93 रिक्तियां और ग्रुप डी की कुल 1,114 रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. उम्मीदवार, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Exit mobile version