Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

GATE और JAM 2025 के प्रयागराज में होने वाली एक्जाम सेंटर बदले, अब इस शहर में होगी परीक्षा

Bihar STET

Bihar STET

महाकुंभ (Maha Kumbh) की वजह से प्रयागराज में आयोजित होने वाले ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) और ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) के परीक्षा केंद्र को लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें कि गेट परीक्षा 1 और 2 फरवरी को आयोजित होनी है, जबकि जेएएम 2025 की परीक्षा 2 फरवरी को होगी।

दरअसल GATE और JAM के प्रयागराज केंद्रों में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी कुंभ मेले के कारण अब लखनऊ के केंद्रों में परीक्षा देंगे। आईआईटी रुड़की और आईआईटी दिल्ली ने एक संयुक्त बयान में कहा कि अनेक उम्मीदवारों ने ज्ञापन देकर प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में अपनी कठिनाई जाहिर की है क्योंकि महाकुंभ में एक और दो फरवरी को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

परीक्षा केंद्रों को लखनऊ किया गया ट्रांसफर

आईआईटी ने कहा कि इसलिए प्रयागराज में इन परीक्षाओं के केंद्रों को अब लखनऊ में ट्रांसफर कर दिया गया है। बयान में कहा गया कि प्रयागराज में आयोजित होने वाली गेट और जेएएम 2025 की परीक्षाएं अब पूर्व निर्धारित टाइम टेबल के मुताबिक लखनऊ के केंद्रों में ट्रांसफर कर दी गई हैं।

प्रयागराज में भारी संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु

बता दें कि यह फैसला महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की वजह से लिया गया, ताकि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

ट्रांसजेंडर्स को स्कॉलरशिप… दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की घोषणा

परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने नए परीक्षा केंद्रों की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसे जांच लें। इसके अलावा, नए एडमिट कार्ड भी जारी किए गए हैं, जिन्हें उम्मीदवार पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।

Exit mobile version