Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों के आचार व्यवहार में परिवर्तन जरूरी : मौर्य

Keshav prasad maurya

Keshav prasad maurya

उतर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश के साथ-साथ प्रदेश को कोराना संक्रमण से रोकने के लिए जन जागरुकता प्रचार अभियान प्रभावी तरीके से चलाने पर बल दिया है।

श्री मौर्य ने आज यहां अपने आवास पर प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ सहित प्रदेश के 12 जिलों में आज से शुरु किए गए प्रचार अभियान का शुभारम्भ करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों के आचार व्यवहार में परिवर्तन जरूरी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने का संकल्प दोहराया है और उस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रचार अभियानों की विशेष भूमिका है।

खिलाड़ियों और किसानों के एक समूह ने सिंधु बार्डर पर शुरू की लांड्री सेवाएं

उन्होंने प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा शुरू किए गए प्रचार अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर तरह की सहायता उपलब्ध कराएगी। सचल प्रदर्शनी चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व श्री मौर्य ने अभियान के दौरान लगाए जाने वाले पोस्टर, स्टीकर, बैनर और वितरित किए जाने वाले पम्पलेट्स का भी लोकार्पण किया।

इस अवसर पर प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो के संयुक्त निदेशक सुनील शुक्ल ने अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि प्रचार अभियान का प्रथम चरण नवम्बर माह में पूरा हो चुका है। उस दौरान भी 12 जिलों में व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। दिसम्बर माह में अन्य 12 संवेदनशील जिलों को प्रचार अभियान के लिए चुना गया है।

नड्डा का ममता पर हमला, कहा- जनता ने दीदी को नमस्ते कहने का फ़ैसला कर लिया

उन्होंने बताया कि प्रचार अभियान के दौरान सचल प्रदर्शनी के साथ-साथ लोक कलाकारों द्वारा संदेशमूलक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो के अपर महानिदेशक आर.पी. सरोज और संयुक्त निदेशक सुनील शुक्ल ने विभाग की ओर से उप मुख्यमंत्री मौर्य को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।

Exit mobile version