नई दिल्ली| अक्टूबर के पहले दिन सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने को मिल रहा है। एक अक्टूबर को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 59 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली बढ़त के साथ 50501 रुपये पर खुला। वहीं चांदी के रेट में आज 489 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की जा रही है। चांदी का हाजिर भाव 58485 पर आ गया है।
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
बलरामपुर गैंगरेप : पीड़िता के साथ हुई हैवानियत देख डॉक्टरों की कांपी रूह, आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
सोने के दाम में हाल के दिनों में तेज उतार-चढ़ाव आया है। 24 कैरेट सोने का दाम 56 हजार रुपये से टूटक 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। एजेंट ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंगी) अनुज गुप्ता का कहना है कि सोने की कीमत मांग, डॉलर की कीमत और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक-आर्थिक घटनाक्रम से तय होती है।
मौजूदा समय में कोरोना एक बड़ी वजह बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि टीका तैयार हो जाता है तो सोने के दाम में तेज गिरावट आने की आशंका है। जबकि इसमें देरी पर इसके दाम बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में निवेशकों को बेहतर सावधानी के साथ निवेश करने की जरूरत है।