Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय स्टेट बैंक से अपने एटीएम निकासी नियमों में किया बदलाव

नई दिल्ली| भारतीय स्टेट बैंक ने एक जुलाई से अपने एटीएम निकासी नियमों  में बदलाव किया है, जिसके तहत मुफ्त ट्रांजैक्शन की लिमिट पार करने पर जुर्माना तो लगेगा ही इसके अलावा कम बैलेंस को लेकर ट्रांजेक्शन फेल होने पर भी चार्ज लगेगा। आइए जानें वो कौन-कौन से नियम हैं, जिन्हें आपको जानना बेहद जरूरी है…

कोरोना के कारण सरकार को बैंकों में नई पूंजी डालने की जरूरत नहीं

इनमें 5 एसबीआई एटीएम और किसी अन्य बैंक के 3 एटीएम से मुफ्त लेनदेन शामिल है। गैर-मेट्रो शहरों में 10 मुफ्त एटीएम लेनदेन होते हैं, जिसमें 5 लेनदेन एसबीआई से किए जा सकते हैं। बैंक खाते में 1,00,000 रुपये से ज्यादा का औसत मासिक बैलेंस करने वाले बचत खाताधारकों को असीमित लेनदेन की सुविधा है।

वाहन उद्योग से लेकर चिकित्सा जगत में रोबोट का होगा व्यापक इस्तेमाल

खाते में कम बैलेंस होने की स्थिति में अगर ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है,  20 रुपये शुल्क के साथ जीएसटी देना पड़ता है। एसबीआई के एटीएम से 10 हजार रुपये से अधिक रकम निकालते हैं तो आपको ओटीपी (OTP) की जरूरत होगी । खाताधारकों को रात के 8 बजे से लेकर सुबह के 8 बजे तक SBI के एटीएम से कैश निकालने के लिए ओटीपी की जरूरत होगी। किसी दूसरे एटीएम से कैश निकालते हैं तो आपको किसी ओटीपी की जरूरत नहीं होगी

Exit mobile version