Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चैनल सेवन : BCCI के आगे भीगी बिल्ली बना हुआ है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

ind vs aus

चैनल सेवन विवाद

मेलबर्न| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और चैनल सेवन के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है और अब प्रसारक ने दोनों बोर्ड के बीच संवाद की जानकारी मांगते हुए अदालत की शरण ली है। इसने यह भी कहा कि सीए भारतीय क्रिकेट बोर्ड से ‘डरा’ हुआ है। ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ के अनुसार चैनल ने अदालत में हलफनामा दायर करने की पुष्टि की है।

दो वनडे मैचों में जसप्रीत बुमराह बने सबसे महंगे तेज गेंदबाज

चैनल ने कहा है कि सीए ने बीसीसीआई के हितों के अनुरूप सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव करके प्रसारण अनुबंध का उल्लंघन किया है। सेवन वेस्ट मीडिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स वारबर्टन ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की बजाय दिन रात के टेस्ट के साथ सीरीज का आगाज करना था जो अब एडीलेड में 17 दिसंबर से खेला जाएगा।

उन्होंने कहा, ”यह शर्मनाक है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बतौर प्रसारक हमारा सम्मान नहीं करता और बीसीसीआई के आगे भीगी बिल्ली बना हुआ है। वह बीसीसीआई से डरता है।”

Exit mobile version