Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विजया एकादशी के दिन करें इन मंत्रों का जाप, श्री हरि होते हैं प्रसन्न

Nirjala Ekadashi

Nirjala Ekadashi

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष को आने वाली एकादशी विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi) के नाम से जानी जाती है। यह दिन जगत के पालहार श्रीहरि विष्णुजी की पूजा-आराधना के लिए समर्पित मानी जाती है। धार्मिक मान्यता है कि विजया एकादशी का व्रत रखने से साधक को हर कार्य में विजयी मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।

पौराणिक कथाओं के अनुसार, प्रभु श्रीराम ने भी रावण को युद्ध में पराजित करने के लिए विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi) का व्रत रखा था। द्रिक पंचांग के अनुसार, इस साल 24 फरवरी 2025 को विजया एकादशी मनाई जाएगी। इस दिन लक्ष्मी-नारायण की पूजा के साथ उनकी कृपा पाने के लिए कुछ विशेष मंत्रों का जाप भी किया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से श्री हरि प्रसन्न होते हैं और सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद भी देते हैं।

कब है विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi) ?

द्रिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 23 फरवरी 2025 को दोपहर 01 बजकर 55 मिनट पर होगी और अगले दिन 24 फरवरी 2025 को दोपहर 01 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, 24 फरवरी 2025 को विजया एकादशी मनाई जाएगी।

पारण टाइमिंग : 24 फरवरी 2025 को विजया एकादशी का व्रत रखने वाले जातक 25 फरवरी 2025 को द्वादशी तिथि में सुबह 06 बजकर 50 मिनट से लेकर सुबह 09 बजकर 08 मिनट तक व्रत का पारण कर सकते हैं।

विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi) : विष्णुजी के सरल मंत्र

1.ऊँ विष्णवे नमः

2.श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे।

हे नाथ नारायण वासुदेवाय।।

3. ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय

4.ऊँ नमो नारायणाय

5.ऊँ नारायणाय विद्महे।

वासुदेवाय धीमहि।।

Exit mobile version