Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शुक्रवार को करें मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप, बन जाएंगे धनवान

Maa Lakshmi

Maa Lakshmi

शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को समर्पित है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। अगर शुक्रवार के दिन विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा की जाए, तो जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। इससे उस घर में बरकत भी बनी रहती है। मां लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की आरती और कुछ खास मंत्रों का जाप कर लिया जाए, तो घर में हमेशा मां लक्ष्मी का वास होता है।

माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi)  को प्रसन्न करने का खास मंत्र

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं,

नमस्तुभ्यं सुरेश्वरि ।

हरि प्रिये नमस्तुभ्यं,

नमस्तुभ्यं दयानिधे ॥

पद्मालये नमस्तुभ्यं,

नमस्तुभ्यं च सर्वदे ।

सर्वभूत हितार्थाय,

वसु सृष्टिं सदा कुरुं ॥

मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की आरती

ॐ जय माता लक्ष्मी, मैया जय लक्ष्मी माता

तुम को निश दिन सेवत, हर विष्णु विधाता….

ॐ जय लक्ष्मी माता…।।

उमा रमा ब्रह्माणी, तुम ही जग माता

सूर्य चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता

ॐ जय लक्ष्मी माता…।।

दुर्गा रूप निरंजनि, सुख सम्पति दाता

जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि सिद्धि धन पाता

ॐ जय लक्ष्मी माता…।।

तुम पाताल निवासिनी, तुम ही शुभ दाता

कर्म प्रभाव प्रकाशिनी, भव निधि की त्राता

ॐ जय लक्ष्मी माता…।।

जिस घर तुम रहती सब सद्‍गुण आता

सब संभव हो जाता, मन नहीं घबराता

ॐ जय लक्ष्मी माता…।।

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता

खान पान का वैभव, सब तुमसे आता

ॐ जय लक्ष्मी माता…।।

शुभ गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि जाता

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता

ॐ जय लक्ष्मी माता…।।

महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता

उर आनंद समाता, पाप उतर जाता

ॐ जय लक्ष्मी माता…।।

Exit mobile version