Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नौतपा में करें सूर्यदेव के इन मंत्रों का जाप, बनेंगे तरक्की और धन लाभ के योग

Nautapa

Nautapa

नौतपा (Nautapa) के दैरान सू्र्य देव का बहुत अधिक प्रभाव होता है, यह नौ दिन सूर्य के अधिकतम प्रभाव के माने जाते हैं, जब वह पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है और अपनी तेज़ किरणों से वातावरण में भारी परिवर्तन लाता है, जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है।

नौतपा (Nautapa) के नौ दिन सूर्य की तीव्रता के साथ आध्यात्मिक रुप से भी बेहद शुभ फलदायी माने जाते हैं। इस बार नौतपा की शुरुआत 25 मई से शुरु होने वाला है।

नौतपा (Nautapa) में करें सूर्य देव के मंत्रों का जाप

ॐ आदित्याय नमः
ॐ सूर्याय नमः
ॐ रवये नमः
ॐ पूष्णे नमः
ॐ सविते नमः
ॐ प्रभाकराय नमः
ॐ मित्राय नमः
ॐ भानवे नमः
ॐ मार्तंडाय नमः

Exit mobile version