Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हनुमान जयंती के दिन करें इन खास मंत्रों का जाप

चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) मनाई जाती है। इस साल यह 16 अप्रैल, शनिवार को है। दरअसल साल में हनुमान जयंती दो बार मनाई जाती है। एक अप्रैल में चैत्र पूर्णिमा को और दूसरी कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को।

हनुमान जयंती के दिन मंत्र महार्णव में दिये गये श्री हनुमान के 5 विशेष मंत्रों के बारे आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए।  इन मंत्रों का जाप करके सभी राशि वाले लोग लाभ उठा सकते हैं, ये किसी व्यक्ति विशेष के लिये नहीं है |

पहला मंत्र

अगर आप किसी मुकदमे में उलझे हुए हैं, या आप ऑफिस में बैक बाइटिंग से परेशान हैं, रिश्तेदारों से परेशान हैं, अपने पड़ोसियों से परेशान हैं या अन्य किसी दुश्मन से परेशान हैं, तो मुकदमे में जीत हासिल करने के लिये, ऑफिस में बैक बाइटिंग से बचने के लिये और अपने दुश्मनों से छुटकारा पाने के लिये आज के दिन आपको हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए | मंत्र इस प्रकार है-

ॐ नमो भगवते पंचवदनाय पूर्वकपिमुखाय ठं ठं ठं ठं ठं सकल शत्रु संहारकाय स्वाहा ||

दूसरा मंत्र

अगर आपको जीवन में किसी प्रकार की परेशानी है या आप किसी बात को लेकर बहुत चिंतित है, तो उस चिंता से छुटकारा पाने के लिये या अपनी परेशानी को दूर करने के लिये आज के दिन आपको हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए | मंत्र इस प्रकार है-

ॐ नमो भगवते पंचवदनाय दक्षिणमुखाय करालवदनाय नरसिंहाय ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रें ह्रौं ह्रः सकल भूत प्रमथनाय स्वाहा ||

Exit mobile version