लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि जुमे की नमाज़ पढ़ कर निकल रहे आमिर नाम के लड़के को अराजक तत्वों ने लहूलुहान कर दिया। अराजक तत्वों ने लोहे की रॉड से युवक पर जानलेवा हमला किया। हालांकि वह इस हमले में बाल-बाल बच गया।
राजकोट कोविड अस्पताल अग्निकांड का सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, रिपोर्ट तलब
अराजक तत्वों ने टेढ़ी पुलिया चौराहे के जामा मस्जिद के बाहर काफी देर जमकर हंगामा काटा। जानकी पुरम निवासी आमिर को इस हमले में गंभीर चोट आईं है और सिर फट गया है। भीड़ बढ़ती देख हमलावर मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया । बता दें कि यह पूरा मामला थाना विकास नगर के रिंग रोड टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास स्थिति जामा मस्जिद के बाहर का है।