Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम नीतीश कुमार की रैली में फेंकी गई चप्पल, 4 युवक पकड़े गए

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में कुछ लोगों ने चप्पल फेंके। दरअसल सीएम नीतीश कुमार बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करके जैसे ही मंच से उतर रहे थे तो कुछ युवाओं ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए और किसी ने नीतीश कुमार की तरफ चप्पल भी फेंक दी।

यह भी पढ़ें:- तेजस्वी के ‘बाबू साहेब’ वाले बयान पर RJD को देनी पड़ी सफाई

मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के चंदनपट्टी स्कूल में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सत्ता में वापस आया तो निश्चित रूप से 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी। हर घर सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी। साफ-सफाई के साथ टेक्नोलॉजी के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी कराई जाएगी।

चुनावी सभा में नीतीश पर फेंकी चप्पल

नीतीश ने कहा कि 15 वर्षों में तेज गति से विकास हुआ है. महिलाओं को आरक्षण, युवाओं को क्रेडिट कार्ड, छात्र-छात्राओं को साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति दी गई है। 15 वर्षों में सड़कों का जाल बिछा, पुल-पुलिया के निर्माण कराए गए। नीतीश कुमार सकरा के चंदनपट्टी में जदयू प्रत्याशी अशोक कुमार चौधरी के पक्ष में वोट देने की अपील की।

आपको बता दें कि रविवार को भी मुजफ्फरपुर में ही जनसभा को संबोधित करने पहुंचे नीतीश कुमार की रैली में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ युवकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। जनसभा के बीच बैठे इन युवकों ने नीतीश कुमार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान सुरक्षाकर्मी चौकन्ने हो गए और इन लड़कों को रैली से बाहर निकालने लगे। इस पर भड़के सीएम नीतीश ने मंच से कहा कि जिसकी जिंदाबाद कर रहे हो, उसे सुनने जाओ।

Exit mobile version