चारधाम यात्रा शनिवार को शुरू हो गई। पहली अरदास के साथ हेमकुंड साहिब के कपाट भी खुल गये हैं। चारों धामों में चहल-पहल है। यात्रा मार्गों से जुड़े व्यवसायियों के चेहरों पर भी रौनक लौट आयी है।
पहले दिन बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में 419 तीर्थ यात्रियों ने भगवान के दर्शन किए, जबकि गंगोत्री और यमनोत्री में स्थानीय लोगों ने भगवान के दर्शन किए, वहीं हेमकुंड साहिब में 100 अधिक तीर्थ यात्रियों ने माथा टेका।
चारों धामों की यात्रा के लिए लोग अब ऑनलाइन बुकिंग करवाने लगे हैं। चारधाम यात्रा के पहले दिन बदरीनाथ धाम में 335, केदारनाथ में 84, गंगोत्री और यमनोत्री में स्थानीय लोगों ने दर्शन किये जबकि हेमकुंड साहिब में 100 से अधिक श्रद्धालुओं ने माथा टेका।
शनि देव को करना है प्रसन्न, तो इन मंदिरों में करें पूजा, दूर हो जाएंगे सभी कष्ट
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड ने बताया कि बदरीनाथ धाम समेत अन्य सभी धामों में कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखकर श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन करवाये जा रहे हैं। चारधाम यात्रा पर आने के लिए ऑन लाइन बुकिंग शुरू हो गई है।
पहले दिन शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम के लिए 4830, केदारनाथ के लिए 10010, गंगोत्री के लिए 2375 और केदारनाथ के लिए 2276 तीर्थ यात्रियों सहित कुल 19491 ने अपना पंजीयन करवाया है।