Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Chardham Yatra 2024: ऑनलाइन पंजीकरण मार्च के आखिरी हफ्ते से होगा शुरू

Chardham Yatra

Chardham Yatra

देहरादून। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो चुकी है। गंगोत्री और यमुनोत्री की तिथि अभी बाकी है। ऐसे में पर्यटन विकास परिषद मार्च माह के आखिरी सप्ताह से चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण  शुरू कर देगा।

बदरीनाथ (Badrinath) के कपाट 12 मई और केदारनाथ धाम  (Kedarnath Dham)के कपार्ट 10 मई को खुलेंगे। बोर्ड के सूत्रों की मानें, तो ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप और अन्य स्थानों पर 15 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो सकते हैंं। इसके लिए पर्यटन विकास (Tourism Development) की एजेंसी को दो दिन ऑफलाइन पंजीकरण (Offline Registration)  का ट्रायल करना है।

अक्षय तृतीया 10 और 11 मई को है। अभी तक गंगोत्री  और यमुनोत्री मंदिर समिति की ओर से कपाट खोलने की आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है। तिथि घोषित होने के बाद ही चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण की आधारिक तिथि घोषित की जाएगी। मार्च माह के आखिरी सप्ताह में ऑनलाइन पंजीकरण और अप्रैल मध्य में ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप (Rishikesh Transit Camp) और अन्य स्थानों पर पंजीकरण शुरू हो सकेगा।

धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के एडिशनल डायरेक्टर, वाईएस गंगवार ने कहा कि अभी तक गंगोत्री (Gangotri) और यमुनोत्री मंदिर समिति की ओर से आधिकारिक रूप से कपाट खुलने की तिथि तय नहीं की गई है। मार्च आखिरी सप्ताह तक ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो सकेगा। 15 अप्रैल के बाद ऑफलाइन पंजीकरण (Offline Registration) शुरू हो सकेगा।

Exit mobile version