Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चार धाम यात्रियों को बड़ा झटका, रजिस्ट्रेशन पर इतने दिन तक लगी रोक

Chardham Yatra

Chardham Yatra

देहारादून। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए पूरे देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आ रहे हैं। यात्रा में भारी भीड़ के चलते सरकार ने 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है। चार धाम यात्रा के लिए हरिद्वार और देहरादून में ट्रांजिट कैंप बनाए गए हैं। जहां पिछले कई दिन से लोग ऑफ लाइन पंजीकरण का इंतजार कर रहे थे।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने साफ कहा है कि चारो धामों (Chardham Yatra) में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ऑफ लाइन पंजीकरण को 31 मई तक बंद कर दिया गया है। जिन तीर्थ यात्रियों ने ऑन लाइन पंजीकरण कराया है वही फिलहाल यात्रा पर जा सकते हैं। ऐसे में ऑफ लाइन पंजीकरण का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को अपने रजिस्ट्रेशन के लिए अगले आदेश तक इंतजार करना होगा।

अगले दस दिन तक करना होगा पंजीकरण का इंतजार

सरकार ने देहरादून और हरिद्वार जिलों में पंजीकरण कैंप बनाए हुए हैं। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार आ रहे हैं। वह इन कैंपों में काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। पहले 19 मई को ऑफलाइन पंजीकरण दोबारा शुरू करने की बात कही गई थी, लेकिन अब 31 मई तक के लिए ऑफ लाइन पंजीकरण बंद होने से यहां आए श्रद्धालुओ को मायूसी का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को अगले दस दिन तक पंजीकरण का इंतजार करना पड़ेगा।

टूर एंड ट्रेवल्स कारोबारियों में नाराजगी

हरिद्वार में डीएम और एसएसपी ने स्थानीय टूर एंड ट्रेवल कारोबारी के साथ मीटिंग कर 31 मई तक यात्रा के लिए नए यात्रियों को ना बुलाने के निर्देश दिए हैं। 15 मई से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद हजारों लोग हरिद्वार के होटल धर्मशाला में रहकर रजिस्ट्रेशन खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

दारू की बोतल पर बीजेपी के प्रत्याशी और नेताओं के फोटो, अखिलेश यादव ने की कार्रवाई की मांग

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि ऐसे साढ़े 17 सौ श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा पर भेजा गया है। अन्य और लोगों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि काउंटर से फिलहाल नए रजिस्ट्रेशन बंद रहेंगे। सरकार के इस फैसले से हरिद्वार के टूर एंड ट्रेवल्स कारोबारियों में नाराजगी है। टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया का कहना है कि वे जल्द अपने वाहनों की चाबियां और कागज प्रशासन को सौंपने को मजबूर होंगे।

Exit mobile version